पांच राज्यों के चुनावों से पहले बाबा केदार की शरण में पहुंचे राहुल गांधी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को अचानक केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। राहुल के अचानक यहां पहुंचने से देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। कई राज्यों में चुनावों के बीच राहुल के अचानक केदारनाथ धाम पहुंचने के बड़े राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं। राहुल ने अपने केदारनाथ पहुंचने और यहां पूजा करने के फोटो खुद सोशल मीडिया में साझा की हैं। जिस पर बीजेपी ने सियासी सवाल दागे हैं।
अपने केदारनाथ दौरे के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं और मीडिया से दूरी बना रखी है।
राहुल गांधी नौ सालों के बाद अचानक आज बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे है। राहुल गांधी रविवार दोपहर डेढ़ बजे हैलीकाप्टर से वीवीआईपी हैलीपैड पर उतरे। यहां पर तीर्थ पुरोहितों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राहुल के साथ में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी थे।।
आपको दें की 2013 की आपदा के तुरंत बाद ही राहुल गांधी केदारनाथ आए थे। तब उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए थे और इस दौरान एक दिन केदारनाथ धाम में ही रुके थे।
लेकिन इस बार राहुल तीन दिन के लिए केदारनाथ दौरे पर हैं। इस दौरान वो सुबह और शाम की आरती में शामिल होंगे। साथ ही बाबा भैरवनाथ के दर्शन भी करेंगे। इस दौरान वह पूरी केदारनाथ नगरी का दर्शन करेंगे। उनका यहां योग, ध्यान का भी कार्यक्रम है। मंगलवार को राहुल वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।