भगत ने ग्रामीणों से किया वादा निभाया, लोगों ने जताया आभार…
विधायक बंशीधर भगत ने वन विभाग, जल संस्थान, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ दूरस्थ गांव भदयूनी व बल्यूटी का दौरा किया। वहीं मौके पर अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। कहा कि वह क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहें।
बताते चलें कि विगत माह में अतिवृष्टि के दौरान भदयूनी और बल्यूटी गांव को जाने वाली सड़क ध्वस्त हो गई थी। गांव बिजली और संचार सेवा ठप होने के साथ ग्रामीणों को पीने तक का पानी नहीं मिल पा रहा था। ग्रामीणों ने विधायक बंशीधर भगत से शिकायत की थी। बुधवार को गांव पहुंचे विधायक भगत ने ग्रामीणों को याद दिलाते हुए कहा कि वह पूर्व में पैदल भ्रमण कर गांव में पहुंचे थे।
उन्होंने ग्रामीणों से वादा किया था कि वह अगली बार सड़क मार्ग से गांव आएंगे। गांव तक सड़क पहुंचाकर उन्होंने अपना वादा पूरा किया है। भगत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को नवंबर माह के अंत तक क्षतिग्रस्त मार्ग को दुरस्त करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारियों को भदयूनी- बल्यूटी मार्ग में 13 किलोमीटर माइलस्टोन से हेडी गांव तक 4 किलोमीटर की सड़क निर्माण क प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर बनाने को कहा है। वन, जल संस्थान के अधिकारियों को क्षेत्र में चल रही योजनाओं पर प्राथमिकता से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश गौड़, प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा महेंद्र सिंह नेगी, विपिन जंतवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश उप्रेती, दिनश पलड़िया, हरीश भट्ट, जगदीश जोशी, बिशन दत्त पलड़िया, संतोष ल्यूटिया, विनोद तिवारी, आनंद रजवार, लक्ष्मी दत्त पलड़िया, डूंगर देव पलड़िया, ममता पलड़िया, सुनील जोशी मौजूद रहे।