उत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

बीजेपी ने उतारे देवभूमि में अपने स्टार प्रचारक! देखें कार्यक्रम की लिस्ट…

Ad

देहरादून- बीजेपी ने उत्तराखंड में अपने स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय कर दिया हैं। पीएम मोदी की रैली के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को गोपेश्वर और अल्मोड़ा में चुनावी रैली करेंगे। 13 से 16 अप्रैल के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड आएंगे। अमित शाह श्रीनगर में रैली करेंगे।

वहीं 12 अप्रैल को इसी दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी कैंट, धर्मपुर, गदरपुर और सितारगंज में प्रचार करेंगे। 12 को ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रचार के लिए हरिद्वार आएंगे। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 14 अप्रैल को उत्तरकाशी, ऋषिकेश और बागेश्वर में चुनावी जनसभाएं करेंगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कैंची धाम से शुरू होगी हेली सेवा! निरीक्षण को पहुंची प्रशासन की टीम..

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन सात और आठ अप्रैल को हरिद्वार और नैनीताल संसदीय सीट में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे। हरिद्वार में अल्पसंख्यक वोटों को साधने के लिए पार्टी ने उनके भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम लगाए हैं।

सिक्ख नेता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा सात अप्रैल को सिक्ख बहुल क्षेत्र काशीपुर, रूद्रपुर, गदरपुर और बाजपुर में जनसभाएं करेंगे। तो सात अप्रैल को ही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत उत्तरकाशी के पुरोला, नौगांव क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगी।

अप्रैल में प्रधानमंत्री की एक रैली हो चुकी है। जिसके बाद एक और जनसभा प्रस्तावित हैं। जिसको बीजेपी ऋषिकेश और श्रीनगर गढ़वाल में कराना चाहती है। ऋषिकेश के पीछे बीजेपी की मंशा है कि इससे हरिद्वार, गढ़वाल और टिहरी तीन लोकसभा सीट एक साथ साधा जा सकता है। पीएम मोदी की रैली कुमाऊं के बाद अब गढ़वाल में होनी है।

यह भी पढ़ें -  प्यार में दीवाना "भांजा" मामी को लेकर फरार! मामा पहुंचा थाने..

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0