उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

बीजेपी विधायक भगत का दमुवाढूँगा बंदोबस्ती विलाप राजनैतिक ड्रामा : दीपक बल्यूटिया

Ad

हल्द्वानी- कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत की दमुवाढूँगा बंदोबस्ती की मांग को राजनैतिक ड्रामा करार दिया। बल्यूटिया ने कहा कि 20 दिसंबर, 2016 को तत्कालीन कॉंग्रेस की सरकार में एक शासनादेश जारी कर ज्वाहर ज्योति- दमुवाढूँगा ग्राम में सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रिया संपादित कर वहाँ के लोगों को मालिकाना हक गैर हस्तांतरणीय अधिकारों के साथ देने की बात कही थी।

जिसमे बीजेपी की तत्कालीन सरकार ने 13 मई,2020 में शासनादेश जारी कर रोक लगा दी। भाजपा सरकार के इस जन विरोधी शासनादेश के खिलाफ सन् 2021 में हमने जनहित याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की। जो आज भी विचाराधीन है। उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड द्वारा नगर निगम हल्द्वानी को दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का समय दिया। जिसकी अवधि 30 जुलाई 2024 को समाप्त हो रही है। सरकार व नगर निगम द्वारा जवाब ने देकर अनावश्यक रूप से मामले को लंबित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  जनता दरबार में सीएम धामी ने सुनी लोगों की समस्याएं! शीघ्र समाधान के दिए निर्देश..

हैरानी की बात है कि जब ज्वाहर ज्योति- दमुवाढूँगा मालिकाना हक का प्रकरण हाईकोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में कालाढ़ूँगी विद्यायक बंशीधर भगत कुमाऊं कमिश से ज्वाहर ज्योति- दमुवाढूँगा मालिकाना दिलाने की फरियाद कर रहे हैं। जिसपर उन्हीं की सरकार ने रोक लगा रखी है।

बेहतर होता बीजेपी विद्यायक अपनी ही सरकार से 13 मई 2020 को जारी शासनादेश को वापस लेने की सिफारिश करते ताकि ज्वाहर ज्योति- दमुवाढूँगा के लोगों के मालिकाना हक मिलने की प्रक्रिया शुरू हो पाती।
दीपक बल्यूटिया ने कहा कि जब तक जवाहर ज्योति दमुवादूँगा के लोगों को मालिकाना हक दिलाने तक पूरी तरह संघर्षरत रहेंगे और उनके अधिकार दिलाकर ही दम लेंगे। इस दौरान प्रेस वार्ता में तेज राम, मोहन राम, किशन टम्टा, जीवन तिवाड़ी, महेशानंद, जगदीश भारती, राहुल कीर्ति आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी! कमल, अनुष्का और जतिन ने किया टॉप..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0