बॉयफ्रेंड से बात करती लड़की को मां के टोकने से आया गुस्सा! उठाया ख़ौफनाक कदम…
किच्छा- जिला ऊधम सिंह नगर के किच्छा तहसील से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां किशोरी देर रात फोन बात कर रही थी तभी मां ने फोन छीनकर रख लिया। जिससे नाराज किशोरी ने ख़ौफनाक कदम उठा लिया।
बताया जा रहा है कि किशोरी किसी लड़के से देर रात घर वालों से छिप कर बात कर रही थी। किशोरी को जब मां ने देख लिया तो उसका मोबाइल छीन लिया। मां के कमरे से बाहर जाने पर किशोरी ने कमरा बंद कर लिया और चादर का फंदा बना कर लटक गई। सूचना पर पहुंची
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तड़के शव रुद्रपुर पाेस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। किशोरी के आत्मघाती कदम से परिजनों में कोहराम मच गया है।
घटना किच्छा तहसील के लालपुर चौकी क्षेत्र की रहने वाली किशोरी का युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की भनक परिवार वालों को लग गई। किशोरी रात में छिप-छिप कर युवक से बात किया करती थी। शनिवार देर रात भी वह मां से छिप कर घर के कमरे में बात कर रही थी।
इस दौरान अचानक मां की जब नींद खुली तो बेटी को रात ढाई बजे मोबाइल फोन पर बात करते देखा और उसको फटकार लगाने के बाद मोबाइल छीन लिया। उसके कुछ देर बाद जब वह चाय बनाने के लिए नीचे चली गई।
मां के द्वारा मोबाइल फोन छीन लेना बेटी को नागवार गुजरा और पीछे से उसने कमरा बंद कर लिया। जब मां चाय बना कर वापस उपर आई तो कमरा बंद देख कर उसकी जान सूख गई। घर में मां बेटी अकेले ही होने के कारण वह कमरे का दरवाजा नहीं खोल पाई। जिस पर उसने अपनी बहन को फोन किया तो वह अपने बेटे के साथ वहां आ गई। जब बेटे ने कमरे का कुंडा तोड़ा तो अंदर का हाल देख दिल दहला गया।
किशोरी अंदर चादर के फंदे पर लटकी हुई थी। परिजनों ने उसे आनन फानन में नीचे उतारा तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा, लालपुर चौकी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने रविवार सुबह ही शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया था। जहां शव के पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया।