उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: टेंट हाउस में लगी आग! जिंदा जल गया ‘ब्रूनो’

Ad

हल्द्वानी- कभी-कभी कुछ ऐसे हादसे से होते हैं जो बेजुबानों को भी बड़ा दर्द दे जाते हैं। ऐसा ही हादसा मंगलवार को हल्द्वानी के डहरिया इलाके में हुआ। जहां एक टेंट हाउस में आग लग गई। इससे पहले की टेंट हाउस के मालिक और कर्मचारियों को समझ पाते कि आग की लपटों ने पूरे टेंट हाउस को अपनी चपेट में ले लिया। हालात ऐसे रहे कि टेंट का सारा सामान तो जलकर खाक हुआ ही साथ ही टेंट हाउस के अंदर बंधा हुआ कुत्ता ब्रूनो भी जिंदा ही जल गया।

टेंट हाउस के मालिक के मुताबिक उन्हें इतना भी समय नहीं मिला कि ब्रूनो को बचाया जा सके। इस हादसे में जो आर्थिक नुकसान हुआ उसे तो मालिक सहन करने को मजबूर है। लेकिन इसके साथ प्यारे कुत्ते की जो मौत हुई उसका दर्द उन्हें बेहद परेशान करने वाला है।

यह भी पढ़ें -  पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज!

मुखानी थाना क्षेत्र के डहरिया इलाके में मंगलवार सुबह एक टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे सामान को चपेट में ले लिया। जबकि यहां जंजीर से बंधा कुत्ता इस आगजनी की घटना में जिंदा जलकर मर गया।

इधर, सूचना पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुचंकर आग पर काबू पाया। हल्द्वानी के डहरिया में पार्वती विहार स्थित एमके टेंट हाउस में आग लग गई। टेंट हाउस स्वामी महेश कबडवाल ने आग लगते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी। परिवार और आस पड़ोस के लोग पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग बिकराल बन चुकी थी। कुछ ही देर में पहुंची फायर की टीम ने पानी की बौछार कर 20 मिनट में आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: इंडियन गैस की गाड़ी में अवैध गैस रिफिलिंग पकड़ी! रिफिलिंग मशीन बरामद..

लेकिन भीषण आग की चपेट में जलकर दरी, बाइक, फ्रीज, कूलर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में टेंट हाउस के भीतर बंधा कुत्ता ब्रूनो भी जिंदा जलकर मर गया। अग्निशमन विभाग के मुताबिक छह लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि जनहानि नहीं हुई है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो हादसा बड़ा हो सकता था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1