बजट: सुमित ने बताया धोखेबाज तो भगत ने बताया भरोसेमंद


हल्द्वानी- केंद्र सरकार ने मंगलवार को देश का बजट पेश किया। जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के पदाधिकारी बजट पर अपना-अपना मत दे रहे हैं।
हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार के बजट को निराशाजनक और दिशाहीन बताते हुए कहा है कि यह बजट केवल पूंजीपतियों के हितों को साधता है। उन्होंने इसे केंद्र सरकार का विदाई बजट करार देते हुए आरोप लगाया कि यह बजट महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाएगा।
हृदयेश के अनुसार, बजट में युवाओं, बेरोजगारों, व्यापारियों और महिलाओं के लिए कोई ठोस योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना को वापस लेने, ओपीएस लागू करने और नीट पेपर लीक मामले के समाधान के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं है। सुमित हृदयेश ने सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बजट केवल छलावा है।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत ने कहा कि महिला, युवा, गरीब, किसान के हित को सामने रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की प्रतिबद्धता दोहराता हुआ बजट है। विश्वास है कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के मिशन को पूरा करेगा।
बीजेपी प्रवक्ता विकास भगत ने कहा की कौशल विकास और रोजगार सृजन की घोषणाएं ऐतिहासिक हैं। इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकसित भारत का सपना पूरी तरह से झलकता है। विकास भगत ने इस बजट को अमृतकाल का महत्वपूर्ण बजट बताया। प्रवक्ता भगत ने कहा कि यह पांच साल के लिए हमारी दिशा तय करने के साथ ही 2047 तक विकसित भारत की आधारशिला रखेगा।