देशपहाड़ के मुद्देबड़ी-खबर

Job Alert! रेलवे में निकली ग्रुप-डी के 32 हजार चार सौं से ज्यादा पदों पर बंपर भर्तियां.. ऐसे करें तुरंत आवेदन..

10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप-डी के 32,438 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। ये नियुक्तियां असिस्टेंट (एस एंड टी), असिस्टेंट (वर्कशॉप), असिस्टेंट (ब्रिज), असिस्टेंट (कैरिएज एंड वैगन), असिस्टेंट लोको शेड (डीजल) आदि पदों पर की जाएंगी। 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन करने की अंतिम तिथि बढ़कर 01 मार्च 2025 हो गई है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 03 मार्च 2025 है।

ग्रुप-डी, कुल पद : 32,438

(पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)

■असिस्टेंट (एस एंड टी) पदः 2012

■ असिस्टेंट (वर्कशॉप)

पद : 3077

■ असिस्टेंट (ब्रिज)

पद : 301

असिस्टेंट (कैरिएज एंड वैगन)

पद : 2587

■ असिस्टेंट लोको शेड (डीजल) पद : 420

■ असिस्टेंट लोको शेड (इले.)

पद : 950

■ असिस्टेंट ऑपरेशंस (इले.)

पद : 744

असिस्टेंट पी-वे

पद : 257

■ असिस्टेंट टीएल एंड एसी

पद : 1665

■ असिस्टेंट (ट्रैक मशीन)

पद : 799

असिस्टेंट टीआरडी

पद : 1381

■ पॉइंट्समैन-बी

पद : 5058

■ ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV

पदः 13187

आरआरसी के अनुसार पदों का विवरण

■ नार्दर्न रेलवे (नई दिल्ली), पद : 4785

■ नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (गोरखपुर), पद : 1370

■ नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (प्रयागराज), पद: 2020

■ वेस्टर्न रेलवे (मुंबई), पद : 4672

■ नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (जयपुर), पद : 1433

■ साउथ वेस्टर्न रेलवे (हुबली), पद :

■ वेस्ट सेंट्रल रेलवे (जबलपुर), पद : 1614

यह भी पढ़ें -  सीएम धामी ने शिव मंदिर में जलाभिषेक कर की पूजा अर्चना.. प्रदेश में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना..

■ ईस्ट कोस्ट रेलवे (भुवनेश्वर), पद : 964

साउथ ईस्ट सेंट्रल (बिलासपुर), पदः 1337

■ साउथर्न रेलवे (चेन्नई), पद : 2694

■ नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे, पद : 2048

■ ईस्टर्न रेलवे (कोलकाता), पद : 181.7

■ सेंट्रल रेलवे (मुंबई), पद : 3244

ईस्ट सेंट्रल रेलवे (हाजीपुर), पद: 1251

■ साउथ ईस्टर्न रेलवे (कोलकाता), पदः 1044

■ साउथ सेंट्रल रेलवे (सिकंदराबाद), पद :1642

आवेदन शुल्क

■ 500 रुपये। एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं, अल्पसंख्यक और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 250 रुपये।

■ भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।

ईस्ट सेंट्रल रेलवे (हाजीपुर), पद : 1251

साउथ ईस्टर्न रेलवे (कोलकाता), पदः 1044

■ साउथ सेंट्रल रेलवे (सिकंदराबाद), पद :1642

योग्यता (उपरोक्त पद) : 10वीं/12वीं हो।

आईटीआई/ नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट हो। वेतनमान : 18,000 से 56,900 रुपये।

आयु सीमा

3 न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष से कम हो। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 के आधार पर होगी।

चयन प्रक्रिया : कंप्यूटर आधारित परीक्षा

(सीबीटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर।

आवेदन प्रक्रिया

■ आधिकारिक वेबसाइट (https://indian railways.gov.in/) पर जाएं। होमपेज पर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें।

■ खुलने वाले पेज पर रेलवे के जिस जोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस शहर के नाम पर क्लिक करें। संबंधित रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की वेबसाइट खुल जाएगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: नया बस अड्डा बनाने के लिए मिला नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट! तैयारियां तेज..

■ होमपेज पर Notice: DETAILED CENTRALISED EMPLOY MENT NOTICE (CEN) No. 08/2024. शीर्षक दिखाई देगा।

■ शीर्षक पर क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा।

■ ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर सभी आरआरबी के लिंक दिखाई देंगे। जिस बोर्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका चयन करें।

■ दिशा-निर्देशों को पढ़कर नीचे टिक मार्क कर न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

■ अब यहां लॉगइन बटन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पार्ट-1 एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। फिर सेव बटन पर क्लिक करें।

■ शुल्क भुगतान करें। अब पार्ट-2 एप्लीकेशन में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। फोटोग्राफ को स्कैन करके अपलोड करें। आवेदन पत्र की जांच कर आवेदन पत्र सब्मिट कर दें।

महत्वपूर्ण तिथि

■ आवेदन में सुधार करने की तिथि: 04 मार्च से 13 मार्च 2025

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0