उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

नैनीताल: पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही बस पलटी! यात्रियों में मची चीख पुकार…सामने मौत देख सहमे लोग..

हल्द्वानी- उत्तराखंड में बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। दरअसल पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा होते हुए हल्द्वानी आ रही कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन यानी KMOU की बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। जिस समय बस का ब्रेक फेल हुआ उस समय बस नैनीताल रोड में ज्योलिकोट के करीब वीरभट्टी के पास थी और हल्द्वानी के लिए आ रही थी। जिस समय बस दुर्घटना हुई उसे समय बस में 30 से ज्यादा यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

जिस जगह पर बस हादसा हुआ वहां पर एक तरफ गहरी खाई थी तो दूसरी तरफ पहाड़। बस के ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए बस का हैंडल पहाड़ की तरफ मोड़ दिया और बिना ब्रेक वाली तेज रफ्तार बस पहाड़ से जा टकराई। जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। लेकिन ड्राइवर शंकरनाथ ने हिम्मत ना दिखाई होती तो 30 लोगों की जान जा सकती थी, या खतरे में पड़ सकती थी। इस बीच दुर्घटना की खबर मिलते ही ज्योलिकोट पुलिस चौकी से भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad