उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत की जन सुनवाई में आया करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला..

Ad

हल्द्वानी- मंगलवार को कैंप कार्यालय हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के सामने 6 से 7 करोड़ के गबन का मामला जनसुनवाई में आया। जिसमें समूह के नाम पर 50 से अधिक व्यक्तियों के साथ धोखाधड़ी की गई है। जन सुनवाई में शिकायतकर्ताओं ने कुमाऊं कमिश्नर से गुहार लगाते हुए समूह के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।

हल्द्वानी की कई महिलाओं ने शिकायत की कि रामपुर रोड निवासी भारती चोपड़ा और उसके पति विकास चोपड़ा एक समूह चलाते थे। जिसमें जमा की गई रकम से कहीं ज्यादा धनराशि दी जाती थी। इसी को देखते हुए उन्होंने समूह में धनराशि जमा करनी शुरू की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: डबल मर्डर से सनसनी! बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या..

कमिश्नर दरबार में आए शिकायतकर्ताओं ने बताया कि वह 2016 से समूह में रकम जमा कर रही थी। कई महिलाओं ने 20 लाख, 34 लाख, 7 लाख 45 हजार, 14 लाख जैसी रकम जमा कर दी। इसी प्रकार लगभग समूह में 50 से अधिक व्यक्तियों ने लगभग 6 से 7 करोड़ रुपया जमा किया। लेकिन अब समूह चलाने वाली भारती चोपड़ा एवं उसके पति विकास चोपड़ा ना तो समूह के सदस्यों का फोन उठा रहे हैं और ना ही कोई जवाब उनकी तरफ से दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: एसएसपी का सख्त ऐक्शन! चौकी इंचार्ज और कांस्टेबल सस्पेंड…

शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उनका शक है कि भारती चोपड़ा और विकास चोपड़ा शहर से भाग सकते हैं। लिहाजा उन पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0