उत्तराखंडउत्तराखण्डपर्यटन-मौसमबड़ी-खबर

चमोली: बारिश ने मचाई तबाही! रोड बंद, मलबे में दबी गाड़ियां..

चमोली- तेज हवाओं के साथ अचानक आई आंधी बारिश ने तबाही मचाई है। उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में बुधवार देर शाम हुई अचानक मूसलाधार बारिश ने कई जगहों पर सड़कों पर मालवा आ गया। तो कहीं जगह पर गाड़ियों के ऊपर मालवा गिर गया।

थराली मुख्य बाजार के पास एक ऑल्टो कार और स्कॉर्पियो वाहन के ऊपर बरसाती नाले का पूरा मालवा बहकर आ गया जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं थराली में रामलीला मैदान के पास सिपाही गदरे में भारी बारिश से मालवा ,पत्थर बहकर आए। जिसकी चपेट में सड़क पर खड़े वाहन आ गये और क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार थराली क्षेत्र में बारिश से कई सड़के बंद हो गई है। वहीं कर्णप्रयाग ग्वालदम नेशनल हाईवे पर भी नासिर बाजार के पास रोड बंद हो गई है।

चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बीआरओ को समय रहते सड़क से मलवा हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। बीआरओ की टीम हाईवे खोलने में जुट गई है। वहीं थराली देवाल मोटरमार्ग के कल तक ही खुलने के आसार है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad Ad