देवभूमि में इन्वेस्टमेंट लाने के लिए मुंबई पहुंचे सीएम धामी


डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के मुंबई रोड शो के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुंबई पहुंच चुके है। मुंबई पहुंचने पर छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मुंबई में प्रवासी उत्तराखंडियों ने सीएम का भव्य स्वागत किया गया। सीएम यहां तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे है।
बता दें कि उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सीएम का इससे पहले अहमदाबाद दौरे में उद्योग समूहों के साथ 20 हज़ार करोड़ से अधिक के एमओयू किए जा चुके हैं।
उत्तराखण्ड में 8 से 9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होना है। जिसके तहत उत्तराखण्ड में उद्योगों के विकास के लिए सरकार द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं। उद्योग जगत से जुड़े लोगों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए 30 नई नीतियां बनाई गई हैं। कई नीतियों को और सरल बनाया गया है। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान भी जो सुझाव प्राप्त हो रहे हैं, उन सभी पर अमल किया जा रहा है। राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है। इसको और प्रभावी बनाया जा रहा है। यहां राज्य में 6 हजार एकड़ का लैंड बैंक बनाया गया है।