उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

रुद्रपुर: सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम धामी का हुआ भव्य स्वागत..

Ad

रुद्रपुर- प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में भव्य रोड शो किया। इस अवसर पर भारी संख्या में आई जनता ने सीएम धामी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सीएम ने कहा जनता का उत्साह और विश्वास उत्तराखंड को एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने के हमारे संकल्प को और अधिक दृढ़ता से आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।

सीएम धामी ने कहा इस विशाल जनसमर्थन से यह स्पष्ट है कि हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। बीते तीन वर्षों में हमने अनेक जनहितकारी फैसले और कल्याणकारी योजनाएं लागू कर प्रदेश के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित किया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मुर्दे को जिंदा दिखा जमीन की अपने नाम! केस दर्ज..

तीन साल महिला सशक्तिकरण, रोज़गार और युवाकल्याण के..

रोड शो के बाद सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ऊधम सिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हज़ारों की संख्या में आई देवतुल्य जनता के समक्ष सरकार का रिपोर्ट कार्ड रखा है। इस दौरान सीएम ने महिला स्वयं सहायता समूहों और विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और वैडिंग जोन का शुभारंभ किया।

सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और विश्वास के बल पर ही हमारी सरकार ने राज्यहित में कई अहम और ऐतिहासिक निर्णय लेने का साहस दिखाया है। हम हर पल, हर क्षण, प्रदेश के विकास और जनसेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गर्मी का कहर! डीएम ने लगाई पानी के कनेक्शन पर रोक…गाड़ी धोने, मकान बनाने के लिए भी नहीं…
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0