कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा का पार्टी छोड़ना तय! आखिर क्यों शर्मा को बीजेपी जॉइन कराना चाहते हैं ये दो बड़े नेता…
लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद से ही लगातार कांग्रेस को उत्तराखंड में झटके लग रहें हैं। इस बीच कांग्रेस के एक और नेता के पार्टी छोड़ने की चर्चा है। नैनीताल की कालाढूंगी विधानसभा से साल 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश शर्मा रविवार को कांग्रेस पार्टी छोड़ सकते हैं। सूत्रों के हवाले से यह बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक महेश शर्मा देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में रविवार को बीजेपी का दामन थामेंगे। सूत्र यह भी बता रहे हैं कि महेश शर्मा की बीजेपी में जॉइनिंग को लेकर सारी बातें तय हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक कालाढूंगी के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ हल्द्वानी विधानसभा के एक दबंग किस्म के कारोबारी नेता के साथ महेश शर्मा शनिवार शाम ही देहरादून को रवाना भी हो चुके हैं। हमने जब इस सिलसिले में महेश शर्मा से बात करने की कोशिश की तो लगातार बेल जाने के बावजूद भी उन्होंने अपना मोबाइल कॉल रिसीव नहीं किया। जिससे उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा को बल मिल रहा है।
हालांकि महेश शर्मा का पार्टी छोड़कर चले जाना कोई बड़ी बात नहीं है। क्योंकि इससे पहले भी साल 2012 के विधानसभा चुनाव में जब कांग्रेस ने कालाढूंगी विधानसभा सीट से अपने तत्कालीन राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को उम्मीदवार बनाया था तब भी महेश शर्मा पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़े थे। इसके बाद 2017 में भी महेश शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ही चुनाव लड़ा। लेकिन साल 2022 में कांग्रेस ने उन्हें कालाढूंगी विधानसभा से अपना उम्मीदवार बना दिया। लेकिन एक बार फिर महेश शर्मा ने पलटी मार ली है। 2012 में महेश शर्मा ने कांग्रेस से बगावत कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को हरवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी।
आखिर भगत और भट्ट क्यों चाहते हैं महेश शर्मा की जॉइनिंग!
सूत्रों के मुताबिक विधायक बंशीधर भगत और नैनीताल लोकसभा से बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट ने मिलकर महेश शर्मा कि बीजेपी में जॉइनिंग की पूरी कहानी रची है। भगत और भट्ट के करीबी सूत्र यह बता रहे हैं कि दोनों ने महेश शर्मा को भविष्य में कोई बड़ा राजनीतिक पद या चुनाव लड़ाने का भरोसा दिया है। जानकार यह भी मान रहे हैं कि बंशीधर भगत 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से बैटिंग करने लगे हैं। भगत अभी से 2027 के लिए अपने बेटे विकास को कालाढूंगी विधानसभा से प्रोजेक्ट करने लगे हैं। ऐसे में भगत ने महेश शर्मा को बीजेपी में शामिल करने की बड़ी रणनीति तैयार की है। ताकि 2022 में अगर भगत अपने बेटे विकास को टिकट दिलाने में सफल हुए तो बेटे के सामने कांग्रेस का कोई भी बड़ा चेहरा खड़ा ना हो सके। और आसानी से बेटा विकास विधानसभा का सदस्य बन सके। हालांकि दूसरा समीकरण यह भी कह रहा है कि हल्द्वानी नगर निगम में ग्रामीण क्षेत्र का दबदबा बड़ा है। ऐसे में पार्टी के कुछ नेता महेश शर्मा को भविष्य में मेयर के दावेदार के तौर पर भी देखने लगे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने के कारण संभव है कि आने वाले दिनों में महेश शर्मा को बीजेपी ज्वाइन करने की तैयारी कर रहे लोग उनके लिए मेयर या फिर किसी अन्य पद के लिए भी बैटिंग करें।