पशुपालन विभाग में जल्द होगी 400 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती, टेंडर प्रक्रिया शुरू…
उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड पशुपालन विभाग में जल्द ही 400 कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए विभाग ने आउटसोर्स एजेंसी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बता दें कि आउटसोर्स के माध्यम से 400 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। पशुपालन विभाग ने कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए आउटसोर्स एजेंसी के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने जानकारी देते हुए कहा कि आउटसोर्स एजेंसी का चयन करने के बाद जल्द ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती होगी।
राज्य में 350 से अधिक पशु चिकित्सालय और पशु प्रजनन केंद्र संचालित है। लेकिन वर्तमान में पशु चिकित्सालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के काफी पद खाली हैं। जिससे पशु चिकित्सकों को बीमार पशुओं का इलाज करने के साथ ही कार्यालय का सारा काम खुद करना पड़ रहा है।
लंबे समय से पशु चिकित्सक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती की मांग कर रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से पशु चिकित्सालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को तैनात करने का निर्णय लिया है।
वहीं पशुपालन मंत्री ने बताया कि इसके अलावा दिसंबर माह तक 71 पशु चिकित्सकों को संविदा पर नियुक्त किया जाएगा। इनकी तैनाती पर्वतीय क्षेत्रों में होगी। विभाग ने 94 डॉक्टरों की भर्ती का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेजा है।