उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीति

उत्तराखंड: धामी सरकार का दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा

देहरादून: धामी सरकार ने दीपावली से पहले 2.85 लाख कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और बोनस का उपहार दे दिया है। सेवारत कर्मचारियों व पेंशनरों को एक जुलाई से 31 अक्टूबर 2025 तक के डीए का भुगतान होगा। जबकि अराजपत्रित कर्मचारियों को 6908 रुपये बोनस मिलेगा।

केंद्र की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी की है। अब कर्मचारियों को 58% प्रति माह डीए दिया जाएगा। डीए भुगतान से प्रदेश सरकार पर प्रति माह 33.5 करोड़ व्यय भार आएगा। वित्त विभाग ने अराजपत्रित श्रेणी के राज्य कर्मचारियों के साथ सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, स्थानीय निकाय, जिला पंचायत के कर्मचारियों व दैनिक वेतन भोगियों को वर्ष 2024-25 के लिए बोनस भुगतान के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: डीएम रयाल ने दीपावली के बाद तत्काल पटाखों का कूड़ा एवं गंदगी की सफाई के दिए निर्देश! नगर आयुक्त से मांगे फोटो..

बोनस के लिए वही कर्मचारी पात्र होंगे, जो 31 मार्च 2025 को सेवा में थे और न्यूनतम छह माह की संतोषजनक सेवा की है। बोनस की गणना के लिए एक वर्ष की औसत परिलब्धियों को मासिक आधार पर विभाजित किया जाएगा।

पिटकुल में तीन प्रतिशत डीए

शासन से आदेश जारी होने के बाद पिटकुल के एमडी पीसी ध्यानी के अनुमोदन के बाद सभी नियमित कर्मचारियों को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की सौगात मिल गई है। एक जुलाई 2025 से 55 के बजाय 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे 874 नियमित कार्मिकों के वेतन में प्रतिमाह 597 से 6723 रुपये की बढ़ोतरी होगी। इससे पहले पिटकुल प्रबंधन दिवाली बोनस का आदेश जारी कर चुका है, जिससे समूह-ग व समूह-घ के 586 कार्मिकों को लाभ मिलेगा। ब्यूरो

यह भी पढ़ें -  शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से शीतकालीन गद्दी स्थलों पर आकर पूजा अर्चना का किया आवाहन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad