उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

डॉक्टर चुनाव ड्यूटी में हैं! हल्द्वानी बेस अस्पताल आने वाले मरीज हो रहे परेशान

बेस अस्पताल के डॉक्टरों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में अस्पताल में आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में पांच डॉक्टरों को लगातार तीन दिन से चुनाव ड्यूटी में भेजा जा रहा है, जिस वजह से अस्पताल में दूर दराज से आने वाले मरीज परेशान है। बेस अस्पताल शहर का मुख्य अस्पताल है और यहां कुमाऊं भर से मरीज इलाज करने के लिए पहुंचते हैं। यहां ओपीडी की संख्या रोजाना 1 हजार से अधिक रहती है, ऐसे में अस्पताल में पर्वतीय जिलों से आने वाले मरीज काफी परेशान हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..

लोकसभा चुनाव कंट्रोल रूम में लगी है डॉक्टरों की ड्यूटी

लोकसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है। इस वजह से एमबीपीजी महाविद्यालय में निर्वाचन आयोग ने कंट्रोल रूम बनाया है। इस वजह से यहां पर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई जा रही है। अस्पताल के पांच डॉक्टर चुनाव ड्यूटी के लिए महाविद्यालय गए। डॉ. अभिषेक सती (सर्जन), डॉ. जितेंद्र भट्ट (फिजिशियन), डॉ. विजय जोशी (आई सर्जन), डॉ.दिलीप वाष्र्णेय (ईएनटी) और डॉ. हर्ष एरी (आर्थो) मरीजों को नहीं देख पाए।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि गनीमत है कि होली से पहले मरीजों की संख्या कम चल रही है।गुरुवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या घटकर 850 पहुंच गई है।पीएमएस डॉ. केके पांडेय ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और मरीजों को भी बेहतर सेवाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: नैनीताल समेत इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट!

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad