उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी में बना रहे थे नकली जहरीली शराब! पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा..

Ad

हल्द्वानी- एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। जिसके तहत एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त रेड में नकली, जहरीली शराब का पर्दाफाश किया गया है।

पुलिस ने 2 तस्करों से भारी मात्रा में उत्तराखण्ड आबकारी की फर्जी चिट, स्टीकर, नकली, जहरीली शराब समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस टीम द्वारा नकली शराब का धन्धा करने वाले दो तस्करों को दबोचा गया है।

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने चैकिंग के दौरान रामपुर रोड बजवाल ट्रेडर्स के बगल में हल्द्वानी से 2 तस्करों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से 40 लीटर नकली शराब, 20 ली. स्प्रिट सहित अन्य उपकरण व सामग्री के साथ एक स्कूटी भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें -  पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज!

बताया कि पकड़े गए आरोपी सचिन जायसवाल उम्र 34 वर्ष पुत्र अजय प्रकाश निवासी- लाल फाटक बदायू रोड थाना कैन्ट बरेली और सोनू कश्यप उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व. झब्बूलाल निवासी- पुराना शहर सतीपुर थाना बरादरी जिला बरेली उत्तर प्रदेश के विरुद्ध एफआईआर न. 118/2025 धारा 60(1)(2)/72 आबकारी अधिनियम व 271/336/338/340 बीएनएस पंजीकृत किया गया। दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा बरामदगी- 40 लीटर स्प्रिट व कैमिकल निर्मित नकली शराब , 20 ली0 शुद्व स्प्रिट, 10 ली0 पानी, 20 अदद पव्वे भरे हुए, गुलाब मार्का नकली, 01 एल्कोमीटर, 02 पेचकश नोकदार, 02े सूजे नोकदार, उत्तराखण्ड आबकारी के फर्जी ढक्कन, स्टीकर/चिट 01 रोल, 04 चिमटी, 247 ढक्कन मैकडवल मार्का प्लास्टिक, 1746 ढक्कन बाजपुर डिस्टीलरी मार्का मय रिब्स, 02फनल कीप, 01 छलनी, 01 बन्डल प्लास्टिक सुतली, 01 नीली बाल्टी, 01 नीला ड्रम मय ढक्कन, 01 प्लास्टिक मग, 41 खाली पव्वे मैकडवल मार्का, 07 खाली पव्वे गुलाब मार्का, 02 बोतल कलर कैमिकल, 01 भगोना एल्युमीनियम, 01 चाकू एवं तस्करी में प्रयुक्त 01 वाहन स्कूटी यूपी 25 सीजेड 2688 बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: खाना बना रही 16 साल की युवती को सांप ने डसा! परिवार में मचा कोहराम..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0