उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबर

उत्तराखंड: घर की दीवार गिरने से पति-पत्नी समेत दो मासूमों की मौत! उजड़ गया परिवार..

उत्तरकाशी जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। यहां राजस्व ग्राम ओडाटा के मोरा तोक स्थित गुजर बस्ती में दर्दनाक हादसा हो गया। घर की दीवार अचानक भरभरा के गिरने से एक ही परिवार के दो मासूमों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 

जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर शव बाहर निकले। हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार देर रात करीब 2 बजे हुआ। यहां गुलाम हुसैन के घर की दीवार अचानक ढह गई। जिससे घर में सो रहे परिवार के सदस्य मलबे में दब गए। इसमें मृतकों की पहचान गुलाम हुसैन (26 वर्ष) पुत्र अली अहमद, उनकी पत्नी रुकमा खातून (23 वर्ष), पुत्र आबिद (3 वर्ष) और 10 माह की पुत्री सलमा के रूप में हुई है।  

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस की वर्दी पहन कर Reel बनाना पड़ा भारी! पुलिस ने सिखाया सबक.. वीडियो…

इधर, सूचना मिलते ही तहसीलदार मोरी जब्बर सिंह असवाल, राजस्व उप निरीक्षक, एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिवादन बल) और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि की और बताया कि राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश चारों सदस्यों को बचाया नहीं जा सका। बताया कि दीवार गिरने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  माल रोड पर दुकान में लगी भीषण आग! मची अफरा तफरी..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad