उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: युवक के डर से 15 साल की लड़की घर छोड़ने को मजबूर! जानें पूरा मामला..

हल्द्वानी- मुखानी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक किशोरी ने पड़ोसी युवक की छेड़खानी से परेशान होकर मामा के घर को स्थाई ठिकाना बनाया है। पुलिस ने आरोपी, उसकी बहन व तीन अज्ञात समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुखानी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 साल की बेटी से पड़ोसी युवक पिछले छह महीने से छेड़खानी कर रहा है। आरोप है कि प्रेमपुर लोश्ज्ञानी निवासी जितेंद्र कश्यप उनकी बेटी का लगातार पीछा करता है। कहा कि छेड़खानी से परेशान होकर उसकी बेटी ने कुछ दिनों पहले आरोपी जितेंद्र की मां को शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद भी आरोपी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

जिसके बाद काफी परेशान होकर कुछ दिनों पहले किशोरी के पिता उसे मामा के घर छोड़ कर आए हैं। आरोप लगाया कि गुरुवार शाम जितेंद्र अपने तीन अन्य साथियों संग पीड़ित परिवार के घर में घुसा और किशोरी के भाई से अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर किशोरी के भाई को लोहे की रॉड पीटा।

आरोप है कि जितेंद्र की बहन ने भी किशोरी के भाई के सिर पर धारधार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। बेस अस्पताल में उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर है।

इधर जानकारी देते हुए एसओ विजय मेहता ने बताया कि पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र, उसकी बहन और तीन अज्ञात लोगों पर बीएनएस की धारा में केस दर्ज कर लिया है। उधर, किशोरी अभी मामा के घर पर ही है। पुलिस शीघ्र मामले में काउंसलिंग करेगी।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Ad