दलित महिलाओं से पुजारी को मांगनी पड़ी माफी! यह है मामला…
उत्तराखंड के रुड़की में दलित महिलाओं को मंदिर में पूजा करने से रोका गया है। जिसके बाद वहां हंगामा खड़ा हो गया। वहीं महिलाओं के समर्थन में आए उन्हीं के समाज के लोगों ने मंदिर परिसर में जमकर हंगामा किया। और आरोप लगाते हुए मंदिर के पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस के अनुसार, गंगनहर क्षेत्र के एक मंदिर में दलित समाज की कुछ महिलाएं पूजा करने लिए गई थीं। आरोप है कि पुजारी ने महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया। महिलाओं ने समाज के लोगों को मौके पर बुला लिया।
जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और पुजारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। काफी देर हंगामा होता रहा। पुलिस ने लोगों को शांत कराया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कोतवाली में पुजारी से पूछताछ की। दोनों पक्षों में वार्ता के बाद मामला शांत हुआ।
इंस्पेक्टर अमरजीत ने बताया ने पुजारी ने अपनी गलती मान ली है और दलित समाज के लोगों से माफी मांग ली है। दोनों पक्षों में लिखित समझौते के बाद मामला शांत हो गया।
बता दें कि लोगों का आरोप है कि पुजारी पहले भी दलितों पर अभद्र टिप्पणी कर चुका है। क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी इसकी कई बार शिकायत की थी। इसके बाद दोबारा विवाद होने पर मामला बिगड़ता चला गया। कोतवाली में दोनों पक्षों में तय हुआ कि पुजारी अब उस मंदिर में नहीं बैठेंगे। सहमति बनी कि पुजारी का बेटा अब वहां पूजा पाठ करेंगे।