उत्तराखंडउत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

भीमताल झील में लाइफ जैकेट उतार बीयर पी रहे चार युवक! पुलिस ने.. देखिए वीडियो..

भीमताल- शनिवार शाम को थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ भीमताल क्षेत्र में शाम के समय चेकिंग के दौरान देखा कि भीमताल झील में चार पर्यटकों ने पैडल बोट चलाते हुए झील के अंदर वोटिंग करते हुए अपनी लाइफ जैकेट उतारकर बीयर पी रहे हैं।

जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल पर्यटकों को झील से निकलवाकर थाना भीमताल में लाया गया। उसके बाद पुलिस ने चारों पर्यटकों का 81 पुलिस एक्ट में चालान किया गया और उन सभी पर्यटकों को भविष्य में इस तरह की हरकत ना करने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य

यह देखिए वीडियो..

नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटकों के नाम

1.रामकेश पुत्र रघुनाध निवासी प्रताप नगर सेक्टर 22 तहसील सांगानेर थाना प्रतापनगर जिला जयपुर राजस्थान।

  1. कमलेश कुमार पुत्र लाला राम निवासी ग्राम खोघाटी पो० बैनाडा तहसील बस्सी थाना कनोता जिला जयपुर राजस्थान।
  2. विशाल पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त
  3. मुकेश कुमार पुत्र गणेश नारायण निवासी उपरोक्त।

पुलिस ने सभी पर्यटकों से अपील की गई है कि पर्यटन स्थलों में प्रवास और भ्रमण के दौरान कृपया पर्यटन स्थलों व स्थानीय क्षेत्र की मर्यादा बनाए रखें एवं अनुशासित रहें। अनाधिकृत रूप से कानून हाथ में लेकर नियमों का उल्लंघन न करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।*

यह भी पढ़ें -  अपहरण या पॉलिटिकल प्लान? मुस्कुराते हुए मिले पांचों ‘गुमशुदा’ सदस्य
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad