उत्तराखंड: तमंचा दिखाकर 7वीं क्लास की बच्ची से गैंगरेप!


जिला ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां दो युवकों पर कक्षा सात में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को डांस प्रतियोगिता में शामिल कराने के बहाने गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवकों ने किच्छा के एक होटल में ले जाकर तमंचा और चाकू दिखाकर नाबालिग से गैंगरेप किया। छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार, एक महिला ने तहरीर में कहा कि उसकी बेटी डांस सीखने के लिए जाती है। 15 दिन पूर्व उसकी बेटी की मुलाकात सूरज नाम के एक युवक से हुई। 22 अप्रैल को उसकी बेटी इंदिरा चौक पर खड़ी थी। इस बीच सूरज भी अपने एक साथी के साथ पहुंचा।
सूरज ने उनकी बेटी से कहा कि उनकी भतीजी किच्छा में डांस प्रतियोगिता कराती है। सूरज 23 अप्रैल की शाम उसकी बेटी को प्रतियोगिता में शामिल कराने को किच्छा ले गया। सूरज ने अपने साथी समीर को भी बुला लिया। आरोप है दोनों ने उसकी बेटी से किच्छा के एक होटल में गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो और फोटो खिंच ली।