हल्द्वानी: लोकपर्व इगास पर दियों से जगमगाई गार्गी! 551 दीप जलाकर मनाया गया दीपोत्सव..

हल्द्वानी: शनिवार को लोकपर्व इगास बूढ़ी दीपावली के पावन पर्व पर हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित रानीबाग में गार्गी नदी तट पर महापौर गजराज बिष्ट के सानिध्य में दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
इस दौरान महापौर गजराज ने कहा कि जून माह से नगर निगम ने पावन गार्गी नदी के उत्थान के लिए आरती प्रारंभ की है। जो प्रतिदिन सायंकालीन आरती की जा रही है, उसी क्रम में आज बूढ़ी दीपावली के अवसर पर 551 दीप जलाकर दीपोत्सव बनाया गया।
कार्यक्रम आयोजक सचिन साह ने महापौर गजराज बिष्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हम गार्गी नदी के तट पर समय समय पर विभिन्न आयोजन करने का कार्य कर इस धाम में अन्य स्थानों की तरह भव्य आरती का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, पार्षद बबली वर्मा, तनुजा जोशी, हेमा भट्ट, मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट, संदीप सनवाल, कंचन उप्रेती, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी, मंडल महामंत्री मनोज रावत सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।





