उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: राष्ट्रीय एकता दिवस पर हल्द्वानी में होगी भव्य पदयात्रा

हल्द्वानी: बुधवार को हल्द्वानी नगर निगम सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट एवं मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 31 अक्टूबर को हल्द्वानी नगर में एक भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी से प्रारंभ होकर तिकोनिया, ठंडी सड़क, हाइडिल गेट तक जाएगी। साथ ही पुनः कॉलेज परिसर में संपन्न होगी।

इस दौरान महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने बताया कि हम अपने क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान एक लघु भारत का रूप सड़कों पर दिखाने जा रहे हैं। हम अपने क्षेत्र की संस्कृति का गौरव पेश करेंगे जोकि एक भारत श्रेष्ट भारत की भावना पेश करेगा। पदयात्रा से पहले हम जन जागरूकता के लिए तरह-तरह के अभियान भी चलाएंगे। विकसित भारत बनाने की दिशा में मोदी सरकार की जो जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, उनकी प्रदर्शनी, स्वच्छता अभियान हम पदयात्रा के रूट पर चलाएंगे और इस पूरे अभियान में MY Bharat , NCC Cadets, NSS के स्वयंसेवक हमारा सहयोग करेंगे।

महापौर ने कहा कि एक दिवसीय पदयात्रा में 8 से 10 किलोमीटर तक की दूरी तय करेंगे। सभी स्कूल्स और कॉलेज अपने-अपने नामों के बैनर के साथ पदयात्रा में जुड़ेंगे। समाज का हर आयु वर्ग, हर तबका इससे जुड़ेगा, हम इसका पूरा प्रयास करेंगे और आप पहली बार एक समाज के तौर पर, एक लघु भारत के तौर पर हमारे क्षेत्र को देखेंगे। रिटायर्ड प्रशासनिक और सेना के अफसर, खिलाड़ी, सम्मानित एवं लोकप्रिय लोग भी इस पदयात्रा से जुड़ेंगे।

वहीं सीडीओ अनामिका ने पदयात्रा की तैयारियों और आयोजन से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सामाजिक सद्भाव के संदेश को सशक्त रूप से प्रसारित करेगा।

इस दौरान नगर आयुक्त परितोष वर्मा, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, युवा भारत नैनीताल से उप निदेशक डोल्वी तेवतिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad