बलूनी के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का ताता! पीएम मोदी ने दिया खास आशीर्वाद


राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के नेशनल मीडिया इंजार्ज यानी मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी के लिए आज का दिन बेहद खास है। क्योंकि आज यानी 2 दिसंबर को उनका जन्मदिन है। ऐसे में पूरे देशभर से उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता सा लगा हुआ है। कहीं उनके चाहने वालों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई तो कहीं लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए बलूनी को जन्म दिन की बधाई दी।
बधाई देने वालों में आम से लेकर खास तक सब शामिल हैं। एक तरफ जहां विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बलूनी को बधाई दी है तो दूसरी तरफ हर बड़े नेता की तरफ से भी उन्हें बधाई संदेश मिला है। बलूनी को बधाई संदेश देने वालों में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी समेत देश के सभी केंद्रीय मंत्रियों ने बलूनी को अपने बधाई संदेश भेजे हैं।
वहीं उत्तराखंड में कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बलूनी का जन्मदिन मनाया। बलूनी ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देने वालों का धन्यवाद किया है।