उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानीः बनभूलपुरा से एक और युवती लापता!

हल्द्वानी- बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से एक और लड़की लापता हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने थाने पहुंच कर युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस के पास पहुंचे परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी बीते पांच दिन पहले से लापता है।

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी विगत 20 जून को बिना बताए कहीं चली गई। देर शाम तक घर न आने पर उसकी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने मूलरूप से मुजफ्फरनगर यूपी और हाल निवासी इंदिरानगर नूरी मस्जिद बनभूलपुरा निवासी एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..

महिला तहरीर देकर यह भी कहा है कि उसकी बेटी अपने साथ घर में रखे 45 हजार रुपये और अन्य सामान भी साथ ले गई है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी का कहना है कि तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  बाघ का खौफ! अब बुजुर्ग को बनाया निवाला..
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
Ad