उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: 17 प्राइवेट स्कूलों को भेजा नोटिस! सही जवाब नहीं देने पर होगी मान्यता रद्द..

Ad

हल्द्वानी- प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है। शिक्षा विभाग ने करीब 17 स्कूलों को नोटिस भेजा है। जिसका जवाब 7 दिन के अंदर देने को कहा गया है। शिक्षा विभाग ने जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर स्कूलों को मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी है।

जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी जी.आर. जायसवाल ने बताया कि हल्द्वानी के 16 और भीमताल के एक स्कूल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों को सात दिन में लिखित स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित सीईओ कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है। स्कूलों के प्रिंसिपल और प्रबंधकों के नाम ये नोटिस भेजे गए हैं।

बताया कि शिक्षा विभाग की जांच समिति ने प्राइवेट स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान इनमें विभिन्न अनियमितताएं मिलीं। इसमें प्राइवेट स्कूलों की ओर से एनसीईआरटी के अतिरिक्त पाठ्यक्रम में महंगी पुस्तकें लगाना, पुस्तकों, स्टेशनरी, ड्रेस, बैग के लिए दुकानें निर्धारित करना, फीस वृद्धि, हर साल एडमिशन फीस वसूलने संबंधी तथ्य सामने आए हैं। इसके आधार पर स्कूलों को नोटिस भेजकर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: कैंची धाम से शुरू होगी हेली सेवा! निरीक्षण को पहुंची प्रशासन की टीम..

इन स्कूलों को कारण भेजा गया बाताओ नोटिस

1- लक्ष इंटरनेशनल स्कूल कमलुवागांजा
2- दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी
3-ऑर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़
4- पैंथियन स्कूल कठघरिया
5- पंडित बद्रीदत्त पलड़िया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर लामाचौड़
6- इमैनुअल पब्लिक स्कूल रूपनगर मुखानी
7- एबीएम स्कूल फतेहपुर हल्द्वानी
8- हाइलैंडर पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
9- सीएम मेमोरियल स्कूल आवास विकास सुभाषनगर
10- एचडी फाउंडेशन हल्द्वानी
11- आधारशिला पब्लिक स्कूल फतेहपुर हल्द्वानी
12- सी ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
13- जीडीजेएम स्कूल चोरगलिया
14- जैम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
15- टिक्कू मॉडर्न स्कूल हल्द्वानी
16- डीएवी पब्लिक स्कूल हल्द्वानी
17- हरमन माइनर स्कूल भीमताल

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार! पांच लोगों की थमी सांसे..
What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0