उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: शहर के बीचों-बीच यहां बैठा दिखा गुलदार! विधायक ने जताई चिंता.. की वनमंत्री से बात…

Ad

हल्द्वानी शहर के रिहायशी इलाके में गुलदार दिखाने से भय का माहौल है। बीते कुछ दिन पहले ही काठगोदाम के निर्मला स्कूल के सामने से गुलदार ने एक सात साल के बच्चे को अपना निवाला बना लिया था। लेकिन एक बार फिर से गुलदार देखने से लोगों में हड़कंप मच गया है।

इस बार गुलदार शहर के बीचों-बीच तिकोनिया के गुरु तेग बहादुर वाली गली में एक घर की छत पर गुलदार बैठा हुआ देखा गया है। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी, लेकिन तब तक गुलदार वहाँ से कलावती कॉलोनी की तरफ निकल गया।

इस बीच हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने बयान देते हुए बताया कि कल देर रात हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित गुरु तेग़ बहादुर वाली गली की छत पर बैठे गुलदार की सूचना सुन बहुत चिंतित हूँ।

यह भी पढ़ें -  जनता दरबार में सीएम धामी ने सुनी लोगों की समस्याएं! शीघ्र समाधान के दिए निर्देश..

उन्होंने कहा तुरंत इस विषय पर उन्होंने वन मंत्री सुबोध उन्याल व डीएफ़ओ से वार्ता कर उनको पूरी जानकारी दी और बताया कि स्थानीय लोगो में डर का माहौल बना हुआ हैं। और अभी विगत कुछ दिन पूर्व ही एक 7 साल के बच्चे शिवा को निर्मला स्कूल के पास से गुलदार ने मारा था। परंतु अब कोई इस प्रकार की घटना ना हो।

उन्होंने बताया कि वन मंत्री व वन विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया हैं की वन विभाग की पूरी टीम लगातार गस्त शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम! परिजनों का रो-रोकर…

वहीं गुलदार के शहर के बीचो-बीच दिखे जाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। और अब लोगों का शाम के बाद घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों को डर है कि कब जाने गुलदार का हमला हो जाए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
3