उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: बनभूलपुरा में एक ही परिवार के पांच लोगों पर चाकू से हमला! एक की हालत नाज़ुक…

हल्द्वानी- थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। जबकि एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। हमला करने वाला घायल महिला का भांजा है।

जानकारी के अनुसार अमीर जहां पत्नी नजाकत अली मलिक का बगीचा में रहती हैं। उनका बड़ा बेटा फिरासत इंद्रानगर में अपने परिवार के साथ रहता है। फिरासत 17 मई को हज करने जा रहा है। फिरासत के तीन छोटे भाई रिफायरत, मोनिस और दानिश जो गुजरात में काम करते हैं, अपने भाई से मिलने के लिए कल ही हल्द्वानी पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें -  CM धामी ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में दिए निर्देश! ऋण देने की प्रकिया को और सरल किया जाए..

बताया जा रहा है कि अमीर जहां, उनका पति नजाकत अली और रिफायरत, मोनिस व दानिश घर से फिरासत से मिलने के लिए उसके घर जा रहे थे। रास्ते में ही अमीरजहां का भांजा शखावत व उसके पिता अंजार हुसैन ने अमीरजहां पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू अमीर जहां के पेट में जा लगा। अपनी मां को बचाने के लिए तीनों बेटों पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया।

आरोप है कि चाकू मारने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायलों को उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नजाकत अली का कहना है कि शखावत की दुकान भी उनके बड़े बेटे के दुकान के बराबर है। फिरासत के पास काम ज्यादा होने के कारण शखावत रंजिश रखता है। बताया कि पिछले साल भी उनके बीच झगड़ा हुआ था। जिसका बाद में समझौता हो गया था। परिजनों की ओर से मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। वहीं अब पुलिस जांच में जुटी गई है ‌।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: इतने प्रत्याशियों ने छोड़ा चुनाव मैदान!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad