उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: सात सवारियों को ले जाने का परमिट, ड्राइवर ने जीप में ठूंस दिए 17 लोग!

हल्द्वानी- आए दिन पर्वतीय सड़कों में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। तब भी सड़कों पर ओवरलोड गाड़ियां दौड़ रही हैं। जिसके चलते परिवहन विभाग ने सघन चैकिंग अभियान चलाया है।

जानकारी के मुताबिक चैकिंग के दौरान परिवहन विभाग ने ओखलढूंगा क्षेत्र में एक जीप को रोका तो उसमें 17 यात्री बैठे हुए थे। जबकि जीप में सात सवारी का परमिट पास था। जीप की फिटनेस, टैक्स भी जमा नहीं था। कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग के टीटीओ ने हैड़ाखान पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी है।

बता दें कि नैनीताल जिले के ओखलढूंगा क्षेत्र में सड़क हादसे रोकने के लिए परिवहन विभाग सप्ताह में दो बार चैकिंग अभियान चला रहा है। आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि सोमवार को परिवहन विभाग की टीम ओखलढूंगा क्षेत्र में चैकिंग कर रही थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: मामूली कहासुनी पर सिर में हथौड़ा मारकर दोस्त की हत्या! आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान जीप UK 04 TA 5368 को रोका गया तो सब हैरान रह गए। जीप में 17 सवारियां बैठी थी। जबकि परमिट सात सवारी का पास था। जिसके बाद ड्राइवर से जब वाहन के डॉक्यूमेंट मांगे गए तो उसने मना कर दिया।

अधिकारियों ने एप में जीप के डॉक्यूमेंट की जांच की तो वाहन का टैक्स और फिटनेस नहीं था। जब वाहन को सीज कर ले जाया जाने लगा तो ड्राइवर ने वाहन के तार खींच दिए। इससे वाहन बंद हो गया। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ड्राइवर के खिलाफ टीटीओ जगदीश आर्या ने हैड़ाखान पुलिस को सरकारी काम में बाधा डालने की तहरीर सौंपी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट! दो युवकों को पुलिस ने सिखाया सबक..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad