उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: गौला नदी में बनी वैकल्पिक सड़क पर आया पानी! आफत में आई जान

हल्द्वानी। भारी बारिश के कारण गौला पुल का एक हिस्सा नदी में बहने के कारण पुल पर यातायात को बंद कर दिया है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा गाड़ियों के आने जाने ले लिए वैकल्पिक सड़क बनाई गई है। वैकल्पिक सड़क गौला नदी में 22 सितंबर से बनाई जा रही थी।

वहीं सोमवार को वैकल्पिक सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही शुरू हुई। इस बीच सिंचाई विभाग ने गौला बैराज से पानी छोड़ने के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया। इससे वैकल्पिक सड़क से गुजर रही गाड़ियों के चालकों में हड़कंप मच गया। वाहन चालक किसी तरह तेज रफ्तार से नदी आर-पार करने लगे। तेज बहाव से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई लेकिन आ अस्थायी सड़क के लिए डाली गई मिट्टी और पत्थर बह गए। अगर बहाव बढ़ता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: युवती से बीच सड़क युवक ने की छेड़छाड़! लोगों ने पकड़कर..

सोमवार को गौला नदी में बनाई जा रही 1.5 किमी लंबी अस्थायी सड़क से वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। वाहनों की आवाजाही के दौरान गौला बैराज से सिल्ट साफ करने के लिए बैराज के गेट खोलने के कारण अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से अस्थायी सड़क से आवाजाही कर रहे मोटरसाइकिल और कार वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई। अफरातफरी मचने से पूर्व करीब 150 वाहनों सड़क से आवाजाही कर चुके थे। पहाड़ों में बारिश की संभावना से नदी का जलस्तर न बढ़े, इसलिए जिला प्रशासन ने रात के वक्त इस सड़क से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दो महीने के अंदर होगी 1500 वार्ड बॉय की भर्ती..

मंगलवार को जलस्तर सामान्य रहने के बाद इसे यातायात के लिए खोला जाएगा। गनीमत रही कि पानी के बहाव से अस्थायी सड़क की मिट्टी और कुछ पत्थर बहे। बड़ा हादसा होने से टल गया।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1