हल्द्वानी : नाराज व्यापारियों ने निकाला मशाल के साथ जुलूस.. देखिए वीडियो…


हल्द्वानी- सड़क चौड़ीकरण के लिए व्यापारियों ने दुकानें तोड़ने का विरोध जताने के लिए बुधवार की देर शाम को आक्रोशित होकर मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान प्रभावित व्यापारियों ने शाम 4 बजे से अपनी दुकानें भी बंद कर जिला प्रशासन की नीति का जमकर विरोध जताया।
संयुक्त व्यापार मंडल संगठनों के आहवान पर सभी प्रभावित व्यापारियों ने शाम को अपनी दुकानें बंद कर महिला चिकित्सालय के सामने बाजार में जमा होकर भारी संख्या में व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला। मशाल जुलूस सिन्धी चौराहा, मंगलपड़ाव, कालाढूंगी चौरहा, ओके होटल, रोडवेज बस अड्डा, डीएम कैम्प के पास से होते हुए पुनः महिला चिकित्सालय के सामने बाजार में पहुंचा।
यहां व्यापारी नेताओं ने सभा कर मशाल जुलूस का समापन किया। इस दौरान मौके पर प्रभावित व्यापारियों का कहना था कि उनकी पिछले 60 से 65 वर्षों से पुरानी दुकानें यहां मौजूद है। जिसमें वह अपना व्यापार करते रहे हैं। आज जिला प्रशासन के तुगलकी फरमान के चलते सड़क चौड़ीकरण के बहाने उनकी दुकानों को तोड़ने का नोटिस भेजा गया है।
जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के चलते उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट आन खड़ा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस बावत वह केन्द्रीय राज्य मंत्री और भाजपा विधायक को भी अवगत करा चुके है, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पायी है। जिसकारण प्रभावित व्यापारियों में शासन प्रशासन के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने शासन प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर वह अपनी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को नहीं रोकता है, तो वे अपने आंदोलन को उग्र रूप में करने को बाध्य होंगे।
यह देखिए वीडियो…
इस दौरान मशाल जुलूस में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी, प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष योगेश शर्मा देवभूमि व्यापार मंडल समिति के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत सिंह चड्डा, व्यापार मंडल के सौरभ भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।