हल्द्वानी: BJP प्रत्याशी दीपा दरम्वाल को मिल रहा अपार जनसमर्थ, कहा.. बंपर वोटों से जीत पक्की..

हल्द्वानी- देवलचौड़ बंदोबस्ती से जिला पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी दीपा दरम्वाल ने क्षेत्र में जोरदार चुनाव प्रचार किया। उन्होंने मंगलवार को ग्राम हैड़ागज्जर, अर्जुनपुर, फत्ताबनगर, ग्राम धौलाखेड़ा और गोरापड़ाव में जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद और समर्थन मांगा। इस दौरान उन्हें जनता का भरपूर आशीर्वाद व समर्थन मिला।
दीपा दरम्वाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है। भारी बहुमत से विजय होकर वह सरकार की हर योजना का लाभ ग्रामीण वासियों को दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगी। ग्रामीण क्षेत्र का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। दीपा दरमवाल ने चुनाव प्रचार में कहा कि जनता का अपार आशीर्वाद मिला है, इस बार भी बंपर वोटों से जीत हासिल होगी।
वहीं स्थानीय लोगों ने समर्थन देते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से अब ग्रामीण क्षेत्रों का संपूर्ण विकास होना तय है। इसके लिए बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी रेखा को बंपर वोटों से विजय बनाना है। इस दौरान जनसंपर्क में भारी संख्या में समर्थक उनके साथ थे।
