उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी : कार खाई में गिरने से बीजेपी नेता की मौत

नैनीताल से लौटते समय ज्योलीकोट के आम पड़ाव में देर रात कार खाई में जा गिरी। जिसमें लालकुआं हल्दूचौड़ भाजपा के महामंत्री सचिन जोशी की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक ज्योलीकोट के आमपड़ाव क्षेत्र में देर रात स्विफ्ट कार संख्या यूके 05 A-8445 अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया। लेकिन तब तक कार सवार भाजपा महामंत्री सचिन कुमार जोशी पुत्र भुवन जोशी निवासी पदमपुर देवलिया मोटाहल्दू की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ‌दिया है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: मेयर प्रत्याशी ललित ने गजराज पर कसा व्यंग! बोले.. सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता..

वहीं भाजपा नेता की मौत के बाद क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन चंद दुम्का, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला सहित क्षेत्र के तमाम लोगो ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। बताया जा रहा है कि सचिन जोशी देर रात नैनीताल से अपने घर को आ रहे थे। उस दौरान अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें -  प्रेमी से मिलने आई प्रेमिका ने गुस्से में कर दिया ऐसा काम! मौके पर पहुंची पुलिस..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Ad