उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरराजनीतिहल्द्वानी

हल्द्वानी: बीजेपी नेता गजराज बिष्ट ने पेश की मेयर पद पर दावेदारी..

हल्द्वानी- नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। आरक्षण अधिसूचना जारी होने के बाद हल्द्वानी नगर निगम सीट ओबीसी आरक्षित हो गई है। जिसके बाद कौन बनेगा हल्द्वानी का मेयर इसको लेकर राजनीति में हलचल जारी है। बुधवार को व्यापारी नेता नवीन वर्मा को बीजेपी में ज्वाइन कराया गया था। और यह कयास लगाए जा रहे थे कि नवीन वर्मा को पार्टी मेयर पद का उम्मीदवार बना सकती है।

लेकिन इन सबके बीच अब बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्व में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके। गजराज बिष्ट ने गुरुवार को बीजेपी कार्यालय पहुंचकर मेयर पद के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: चुनाव आयोग ने छह राजनीतिक दलों को भेजा कारण बताओ नोटिस! यह है वजह..

इस दौरान गजराज बिष्ट के समर्थन में बीजेपी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता खुलकर सामने आ गए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता गजराज बिष्ट ने कहा वह पिछले 37 सालों से बीजेपी के लिए पूरी निष्ठा के साथ एक सामान्य से कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे है। ऐसे में उनको पूरी उम्मीद है कि पार्टी उनको मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार जरुर बनाएगी। गजराज बिष्ट ने हल्द्वानी पहुंचे नगर निगम चुनाव के पर्यवेक्षक केदार जोशी के समक्ष अपनी दावेदारी पेश कर दी है। वहीं गजराज की दावेदारी पेश करने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी उत्साहित नजर आए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: ग्राम प्रधान प्रत्याशी ने घर में नहीं बनाया शौचालय! नामांकन निरस्त..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad