उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी : एक्शन में नगर आयुक्त! इनका रोका वेतन और इनके काटे चालान…

हल्द्वानी- नगर आयुक्त हल्द्वानी पंकज उपाध्याय एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने आज सोमवार को नगर निगम सभागार में एक के बाद एक दो बैठकें की। जिसमें पहली बैठक में समस्त विभागध्यक्षों के साथ समीक्षा की। जिसमें उन्होंने सभी विभागध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने बैठक में कहा कि नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की सम्पत्तियों का विवरण तैयार करें। और अपने-अपने विभाग की स्थिति, योजनायें, वित्त स्थिति, वसूली की स्थिति, सेवा प्रदान करने की स्थिति आदि का विवरण तैयार कर लें।

साथ ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी, दोनों सहायक नगर आयुक्त को यह भी निर्देश दिए कि वह प्रत्येक दिन एक-एक वार्ड में सुबह 8 बजे जाकर पर्यावरण मित्रों के कार्य का निरीक्षण करें।

नगर आयुक्त ने कार्यालय अधीक्षक को निर्देश दिए नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम के कार्यालय परिसर में प्रत्येक कमरों में होने वाले कार्यों की सूची तथा विभागाध्यक्ष का नाम अंकित कर नगर निगम के मुख्य द्वार पर चस्पा करना सुनिश्चित करें। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा सभी से नगर को स्वच्छ, सुन्दर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे गए। इस दौरान बैठक में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सहायक नगर आयुक्त, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी, कर अधीक्षक आदि मौजूद रहे।

वहीं इसके बाद दूसरी मीटिंग में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने नगर निगम सभागार में वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड नंबर 60 में प्रभावी कूड़ा प्रबंधन और वार्ड में जिन-जिन घरों, संस्थानों, बैंकट हाल, दुकानों से कूड़े का यूजर चार्ज नहीं दिया जा रहा है। और जिस वार्ड में सफाई व्यवस्था में सुधार की जरूरत है। इसके लिए एक लघु कार्यशाला आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत 3 पुलिस कार्मिकों को किया सस्पेंड..

इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने मैजिक जीनी स्मार्ट टेक सॉल्यूशन लिमिटेड के सुपरवाइजर, नगर निगम के द्वारा संचालित डोर टू डोर कूड़ा वाहन के समस्त चालक, समस्त वार्डों के पर्यावरण परिवेसक को नगर आयुक्त द्वारा सभी वाहनों को वार्डो में कूड़ा निस्तारण करने के निर्देश दिए।

साथ ही सभी बैनी सेना अध्यक्ष को एक-एक घर और संस्थानों से यूजर चार्ज कलेक्शन करने आदेश दिए।

वहीं निम्न संस्थाओं के कूड़ा यूजर चार्ज ना दिए जाने पर चालान काटे और इन लोगों का वेतन रोका गया।

1- वार्ड नंबर 9 और वार्ड 17 में मैजिक जीनी स्मार्ट टेक सॉल्यूशन लिमिटेड को 50000/50000 रुपए का चालान किया इनका इस वार्ड में कूड़ा प्रबंधन सही नहीं पाया गया जिस कारण यूजर चार्ज कलेक्शन में कमी आई।

2- सफाई निरीक्षक, बैनी सेना प्रोजेक्ट मैनेजर और बैनी सेना प्रोजेक्ट टीम का मासिक वेतन रोका गया।

3- वार्ड नंबर 7 दुर्गा सिटी सेंटर में प्लानेट कंप्यूटर और रिद्धि सिद्धि को 10 /10 हजार का चालान किया गया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: वार्ड 10 पार्षद प्रत्याशी उमा चौहान की रैली में आए सैकड़ों लोग.. मातृशक्ति ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा.. देखिए वीडियो…

निम्न बैंक्वेट हाल को नगर निगम को कूड़ा नहीं देने के लिए 10/10 हजार रूपए का चालान किया गया

वार्ड नंबर 5- मधुवन बैंक्वेट हाल, कृपा सिंधु बैंक्वेट हाल

वार्ड नंबर 53- कांता बैंक्वेट हाल, मां काली बैंक्वेट हाल, वृंदावन बैंक्वेट हाल, क्वालिटी बैंक्वेट हाल, शकुंतलम बैंक्वेट हाल

वार्ड नंबर 34- रॉयल बैंक्वेट हाल
वार्ड नंबर 48- महेश्वरम बैंकर हाल, देव दुर्गा बैंक्वेट हाल
वार्ड नंबर 58- घूंघट बैंक्वेट हाल

निम्न स्कूल का भी 10/10 हजार का चालान किया गया
1.. रेनबो स्कूल वार्ड 60
2.. हिमालया वार्ड 36
3..गंगा सा स्कूल, किड्स स्कूल और हिमालया स्कूल वार्ड 55 में
4..वार्ड 43 में स्कॉलर स्कूल

इस दौरान कार्यशाला में मनोज नेगी बैनी सेना प्रोजेक्ट मैनेजर, चतर सिंह सफाई निरीक्षक, बैनी सेना वार्ड नं एक से वार्ड 60 के अध्यक्ष आदि लोग उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad