उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का किया निरीक्षण, चप्पे चप्पे पर रहेगी सुरक्षा कर्मियों की नजर..

हल्द्वानी- 38वें नेशनल गेम्स का 14 फरवरी शुक्रवार को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में समापन होना है। समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि रहेंगे। जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार पहुंचकर गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने फेंसिंग के विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए।

बता दें कि 38वें नेशनल गेम्स कराने की उपलब्धि और अब 14 फरवरी को समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि है। इसी कारण सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर सीएम धामी ने जायजा लिया। जिसके बाद सीएम ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए हैं। इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद रही। शुक्रवार को होने वाले समापन समारोह की तैयारी के चलते कलाकार श्वेता माहरा ने भी साथियों के साथ रिहर्सल किया।

यह भी पढ़ें -  कक्षा एक में एडमिशन की उम्र हुई निर्धारित! सभी स्कूलों को आदेश जारी..

सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। आठ आईपीएस अधिकारियों समेत करीब दो हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पार्किंग व्यवस्था भी बनाई गई है। परिवहन विभाग ने नेशनल गेम्स के समापन समारोह में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। शहर के अंदर 16 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन पर 1980 कारें, 995 बसें और 50 बाइक खड़ी की जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: दो वन दरोगाओं पर हमला! बंदूक, बाइक और मोबाइल तोड़ तस्कर फरार..

स्टेडियम के अंदर प्रवेश के लिए पास बनाए गए हैं। बिना पास के प्रवेश निषेध किया गया है। बम निरोधी दस्ते को भी तैनात किया जा चुका है। इसके अलावा डॉग स्क्वॉड भी लगातार भ्रमण पर हैं। 14 फरवरी को यह अलर्ट मोड पर रहेंगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0