उत्तराखण्डबड़ी-खबर

हल्द्वानी: सीएम धामी अचानक जा पहुंचे आरटीओ ऑफिस! मचा हड़कंप..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में आरटीओ ऑफिस में छापेमारी की। सीएम धामी के छापे के बाद से आरटीओ ऑफिस में कार्यरत अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आरटीओ ऑफिस में परिवहन और संचालक सहित प्रबंधन समेत अन्य कार्यों का मुख्यमंत्री ने स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बारीकी से जानकारी ली और व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से पूछा। सीएम धामी ने आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आज का दौर डिजिटल इंडिया का है। ऐसे में आरटीओ ऑफिस में सभी काम डिजिटिलाइजेशन के माध्यम से होने चाहिए ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें -  कक्षा एक में एडमिशन की उम्र हुई निर्धारित! सभी स्कूलों को आदेश जारी..

औचक निरीक्षण के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी योगेंद्र रावत, डीएम वंदना सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार समेत बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट एवं पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: श्मशान घाट से अस्थियां चुराकर भाग रहे युवक को दबोचा.. तंत्र विद्या का शक..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0