हल्द्वानी: आवारा पशु से टकराई बाइक! युवक की थम गई सांसे..

हल्द्वानी- एक दर्दनाक सड़क दुर्मेंघटना में युवक की जान चली गई। हादसा मुखानी थाना क्षेत्र में देर रात को हुआ। जहां एक बाइक सवार युवक घर लौट रहा था कि बीच सड़क खड़ी गायों के झुंड से टकरा गया। हादसे में युवक बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दौरान युवक को एक राहगीर ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार लामाचौड़ मुखानी निवासी अंकित किरौला (28 वर्ष) पुत्र जसवंत सिंह ढाबा संचालक था और परिवार समेत लामाचौड़ में रहता था।
बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब 1 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था कि तभी ऊंचापुल के पास बीच सड़क गायों का झुंड खड़ा था। संभवतः सड़क पर अंधेरा होने की वजह से अंकित गायों के झुंड को नहीं देख पाया और पूरी रफ्तार से गायों से टकरा गया। वह सड़क पर बुरी तरह लहूलुहान हालत में पड़ा था, तभी वहां से गुजर रहे एक कार सवार ने अंकित को अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। जयपुर पाडली, लामाचौड़ के ग्राम प्रधान कमल पडलिया ने बताया कि अंकित का लामाचौड़ में ही ढाबा था। उसका एक साल का बेटा है। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर, मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद अंकित का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
