उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: कांग्रेस ने फूंका बीजेपी सरकार का पुतला! उद्यान मंत्री से मांगा इस्तीफा

हल्द्वानी- उत्तराखंड के चर्चित उद्यान घोटाले में सीबीआई द्वारा कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही सहित उद्यान मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर पूरे उत्तराखंड मे कड़ा विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं हल्द्वानी में जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को शर्मसार करने वाले उद्यान घोटाले  पर सीबीआई की विस्तृत जाँच रिपोर्ट ने बीजेपी राज की पोल खोल दी है। नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री और उद्यान मंत्री गणेश जोशी को तत्काल अपना पद छोड़ देना चाहिए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

जिला महामंत्री मलय बिष्ट ने कहा कि बीजेपी के संरक्षण में ही उत्तराखंड को लूटने का खेल लंबे समय से खेला जा रहा है। लूट खेल की पोल सीबीआई द्वारा खोल दी गयी है। उद्यान मंत्री को तत्काल अपना पद छोड़ देना चाहिए।

इस दौरान पुतला दहन कार्यक्रम में डॉ मयंक भट्ट, योगेश जोशी, विनोद कुमार पिंनु, हाजी सुहैल सिद्दीकी, पार्षद राधा आर्य, राजो टंडन, दिनेश चौहान, गोविंद बगड़वाल, हेमन्त साहू, विक्की छिमवाल, एडवोकेट धर्मवीर, संजू उप्रेती, अमित रावत, अरमान खान आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad