हल्द्वानी: बाजार में अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा! लाखों का माल जब्त..


हल्द्वानी- नगर निगम और प्रशासन की टीम ने सोमवार को बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बाजार क्षेत्र में दुकानों के आगे सजी अवैध दुकानों का माल जब्त किया है। प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
बता दें कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए शहर में बाजार क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर सख्त यह कार्रवाई कि गई है। टीम ने कई दुकानों से सामान जप्त किया और अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी है। इस दौरान चालान भी काटे गए।
कार्रवाई का नेतृत्व मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा और नगर मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने किया। टीम का सख्त रुख देख व्यापारी चिंता में पड़ गए, क्योंकि इससे पहले कभी भी इतना कड़ा रुख देखने को नहीं मिला था। अभियान के दौरान व्यापारियों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली।
अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहले ही व्यापारियों के साथ बैठक की जा चुकी थी और पूरे बाजार क्षेत्र में पूर्व में सूचना दी गई थी। बावजूद इसके अतिक्रमण जारी रहने पर यह कार्रवाई करनी पड़ी। अधिकारीयों का कहना है कि त्यौहारी सीजन में बाजार क्षेत्र में भीड़भाड़ बढ़ जाती है। इसके लिए अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कि जा रही है।