उत्तराखंडउत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांची निकाय चुनाव की तैयारियां! दिए यह निर्देश…

हल्द्वानी- जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने शुक्रवार को नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2025 के अंतर्गत विभिन्न निर्वाचन संबंधित तैयारियों को लेकर एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी पंहुच कर निर्वाचन के लिए हो रही तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान जानकारी लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी सभी कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डीएम ने एमबी इन्टर कालेज में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, डाटा मैंनेजमेंट, मतगणना कक्ष एवं निर्वाचन सामग्री कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन कक्ष में रखी गई निर्वाचन संबंधित सामग्री का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराए जाने हेतु आवश्यक सामग्री के किट में चैक लिस्ट के अनुसार सभी आवश्यक सामग्री जिले पोलिंग पार्टियों को दी जानी है। उसमें सभी सामग्री को रखा जाय इसे भली भांति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा की नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन में मतदान बैलेट पेपर के द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

आम जनता को मतदान के बाद बैलेट पेपर को किस प्रकार मोड़ना है। इसकी जानकारी उसे भलीभांति मालूम हो इसके लिए जागरूकता हेतु सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

उन्होंने अवगत कराया कि एमबी इन्टर कालेज हल्द्वानी में कालाढूगी, लालकुआं एवं हल्द्वानी की मतगणना होगी। इसके लिए इन्टरनेट,टेंट व्यववस्था, बेरिकेटिंग, काउटिंग सेंटर में टेबल आदि सभी आवश्यक व्यवस्था समय से पूर्व कर ली जाय इस हेतु उन्होंने संबंधित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की कमी बूथों में न हो इस हेतु पूर्व से ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जांए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: सांसद अजय भट्ट और मेयर प्रत्याशी गजराज ने की ताबड़तोड़ जनसभा.. बोले सनातन…

इस दौरान अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि मतगणना हेतु कक्ष में 14-14 टेबल लगाई जायेंगी। मतगणना कक्ष हेतु दो गेट बनाये गये हैं प्रथम गेट से अभिकर्ता एवं द्वितीय गेट से कार्मिकों का प्रवेश द्वार बनाया जायेगा।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार चौधरी के साथ ही सभी नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad