हल्द्वानी: बिजली चोरी और लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगा छुटकारा! पहले चरण में लगेंगे 5 हजार हजार स्मार्ट मीटर


हल्द्वानी शहर में अब विद्युत विभाग 5 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी में है। आपको बता दें कि पहले चरण में स्मार्ट मीटर इंदिरा नगर, वनभूलपुरा, राजेंद्र नगर बाजार क्षेत्र के अलावा और रेलवे बाजार में लगाए जाएंगे। इसके लिए विभाग में प्रस्ताव का अनुमोदन तैयार कर लिया गया है आचार संहिता समाप्त होते ही 5 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो जाएगा।
लो वोल्टेज और बिजली चोरी की समस्या से निपटने के लिए विद्युत विभाग शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रहा है। जिससे अब लो वोल्टेज की शिकायत भी नहीं आएगी और बिजली चोरी की समस्या से भी विद्युत विभाग को छुटकारा मिलेगा।
निशुल्क लगाया जाएगा स्मार्ट मीटर
विद्युत विभाग घरों में शुरुआत में स्मार्ट मीटर निशुल्क लगाएगा उपभोक्ताओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मीटर खराब होने वह दूसरी बार लगाने की स्थिति में उपभोक्ता को 10 से ₹12000 खर्च करने होंगे।