उत्तराखण्डबड़ी-खबरवीडियोहल्द्वानी

हल्द्वानी: बीमारियों को न्यौता देती नुमाइश! फैला मिला गंदगी का अंबार.. देखिए वीडियो…

हल्द्वानी- एमबी इंटर कॉलेज मैदान में लगी नुमाइश में लगातार अनिमियताओं की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि मानो मेला संचालक ने जिला प्रशासन से खामियां करने का भी लाइसेंस लिया है।

नुमाइश में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। खबरे सामने आने के बाद जिला प्रशासन नींद से जाग है। बुधवार को नगर निगम की टीम ने नुमाइश में चेकिंग की। तो नगर निगम के अधिकारी भी हैरान रह गए।

कई जगह कूड़े का ढेर मिला। फूड स्टालों में गंदगी मिली। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उप नगर आयुक्त ने नुमाइश के संचालक सनी गुप्ता के नाम का तीन हजार रुपये का चालान काटा है। वहीं फूड स्टालों में फैली गंदगी पर 1500 और प्लास्टिक मिलने पर 500 रुपए का चालान किया गया है।

यह देखिए वीडियो…1

इससे पहले मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग में खामियां मिलने पर मेले के मैनेजर को फटकार लगाई थी। जिस पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने मैनेजर मोहन लाल से लिखित में तीन दिन के भीतर खाने पीने के स्टालों को गंदगी मुक्त करने और सभी खाने पीने की दुकानों का FSSAI पंजीकरण कराने को कहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा: अब्दुल मलिक की जमानत याचिका खारिज!

यह देखिए वीडियो…2

बात दें कि खाद्य सुरक्षा टीम के निरीक्षण के दौरान खाने पीने के स्टालों में गंदगी का अंबार देखकर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी हैरान रह गए।

चेकिंग के दौरान आलम यह था कि दुकान के बाहर ही बर्तन धोकर गंदा पानी फैलाया जा रहा था। चाउमीन, मोमो, पापड़ तलने वाली कढ़ाई में तेल रात भर खुले में गंदगी के बीच रखा मिला। इतना ही नहीं मेला संचालक के कमरे के बाहर भी गंदगी का ढेर बिखरा मिला था। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नुमाइश में यूपी के बदायूं से सॉफ्टी बेचने आए शख्स के स्टॉल से सॉफ्टी क्रीम के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: चलती बस में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार! ऐसे उड़ा ले जाते थे सोने-चांदी के जेवरात..

वहीं मेले के भीतर पाव भाजी की एक दुकान में तेल के भगौने में मक्खियां मरी मिली। जिस पर वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने तेल को तत्काल डस्टबिन में फेंकने के निर्देश दिए।

इससे कुछ दिन पहले सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों ने यहां घरेलू सिलिंडरों से खाना बनाते भी पकड़ा था।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
1
+1
1
+1
0
Ad