उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: गौलापार में यहां बनेगी उत्तराखंड की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी

हल्द्वानी- उत्तराखंड की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के गौलापार में जल्द खुलने जा रही है। इसके लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही यहां के स्ट्रक्चर को लेकर भी कवायद शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार यहां स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने के साथ ही जिले का पहला एथलेटिक्स ट्रैक बनने की भी उम्मीद है। यहां करीब 300 से ज्यादा खिलाड़ियों के रहने के लिए हॉस्टल भी बनाया जाएगा।

गौलापार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास करीब साढ़े 12 हेक्टेयर जमीन को खेल विभाग ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए चुना है। जमीन के बदले क्षतिपूर्ति की जमीन का चयन होने के बाद भूमि हस्तांतरण का काम तेज हो गया है।

इधर, वन विभाग ने क्षतिपूर्ति का आंकलन बनाकर खेल विभाग को सौंप दिया है। जिसे अब खेल विभाग ऑनलाइन करने की तैयारी में जुटा है।

वहीं स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए भूमि ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम ने भी अपनी तरफ से अस्थाई प्रस्ताव बनाना शुरू कर दिया है। इसमें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का प्रशासनिक भवन, एथलेटिक्स ग्राउंड और हॉस्टल आदि व्यवस्थाएं शामिल की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
Ad