उत्तराखण्डबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी : 44 लाख से चमकाई विधायक सुमित हृदयेश ने ऐशबाग, बैंक कॉलोनी और दो नहरिया की सड़कें!

हल्द्वानी- हल्द्वानी की कद्दावर नेता रही स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को उनके द्वारा बनाई गई सड़कों के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है। वहीं आज उन्हीं के नक्शे कदम पर उनके बेटे भी चल रहे हैं। हल्द्वानी के युवा विधायक सुमित हृदयेश ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन मद से स्वीकृत विभिन्न सी.सी. रोड का आज गुरुवार को लोकार्पण किया। विधायक ने हल्द्वानी के ऐशबाग (वार्ड 18) में 24.10 लाख और बैंक कॉलोनी, दोनहरिया (वार्ड 8) में 19.96 लाख की लागत से बनाई गई सीसी सड़कों का विधिवत लोकार्पण किया।

इस दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश अपने विकास कार्यो के लिए हमेशा विकास की देवी के नाम से पहचानी जायेगी। उनके मार्गदर्शन और संरक्षण में हल्द्वानी का अभूतपूर्व विकास हुआ है। सुमित हृदयेश ने कहा कि माताजी के विकास कार्यो से प्रेरणा लेकर वे हमेशा विकास कार्यों के लिए तत्पर रहते है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: ऑटो और ई रिक्शा चालकों को सत्यापन का अंतिम मौका! नहीं तो कटेगा चालान..

वहीं स्थानीय जनमानस ने सीसी रोड बनवाने के लिए विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त करते हुए स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश को याद किया।

इस दौरान लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जीवन कार्की, संजू पाना, विपिन सनवाल, रवि जोशी (पार्षद), किरन पांडे (पूर्व पार्षद), मुकुल बलुटिया, शंकर सिंह गर्ब्याल, नेत्र जोशी, सविता गुरुरानी, गीता बहुगुणा, कमला तिवाड़ी, बी.डी.जोशी, बबलू रावत, विनोद कुमार पिंनु, संदीप भैसोड़ा,  हिमांशु गांधी, एच.के.पांडे, हरीश अग्रवाल, विपिन महतोलिया, मुकुल जोशी, विशाल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल: देर रात खाई में गिरी कार.. पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू कर बचाई तीन की जान, एक ने तोड़ा दम..
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad