उत्तराखण्डक्राइमबड़ी-खबरहल्द्वानी

हल्द्वानी: कोतवाली से ही जमानत लेकर छूट गए लड़कियों से छेड़खानी करने वाले रहीसजादे!

Ad

हल्द्वानी- सरेराह हल्द्वानी की रोड पर स्कूटी सवार लड़कियों को छेड़ने वाले छह सोहदे 24 घंटे के भीतर ही जमानत आ गए थाने से बाहर। ‌ दरअसल मंगलवार को हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में‌ स्कूटी सवार लड़कियों का पीछा कर छेड़छाड़ करने का वीडियो वायरल हुआ था। ‌ इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत कुल मिलाकर 6 लोगों को बुधवार को गिरफ्तार किया था। लेकिन हैरानी बात यह है कि इस मामले में पकड़े गए पांच आरोपियों को गुरुवार को कोतवाली से ही जमानत मिल गई। जबकि एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है।

हल्द्वानी शहर में स्कूटी सवार लड़कियों से छेड़छाड़ की घटना 27 अगस्त की रात सामने आई थी। रात में मूवी देखकर जब दोनों युवतियां वापस घर को लौट रही थी, इसी दौरान नहर कवरिंग रोड पर मुखानी के करीब दो कार सवार युवकों ने उनका रास्ता रोकने की कोशिश की और छेड़छाड़ का आरोप लगा था। युवतियों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। जबकि इस घटना के बाद कोतवाली में मामले में तहरीर दी थी।

यह भी पढ़ें -  भीमताल झील में लाइफ जैकेट उतार बीयर पी रहे चार युवक! पुलिस ने.. देखिए वीडियो..

मामले में बुधवार को पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें कालीपुर रामपुर रोड निवासी नरेंद्र बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट, रोहित पुत्र विनोद, धानमिल फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी पंकज पुत्र राम सिंह रावत और तीनपानी बाईपास शिवकुंज बिहार निवासी अमन कपूर पुत्र महेश कपूर समेत पांच आरोपियों को पकड़ा गया था। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 78, 79, 126(2), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि पांचों को 41 का नोटिस देकर कोतवाली से जमानत पर छोड़ दिया है। एक अन्य आरोपी फूलचौड़ निवासी सचिन पुत्र नारायण सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  गांव स्तर तक योग अभियान चलाया जाए: सीएम धामी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1