हल्द्वानी : सिंधी चौराहे से रोडवेज तक चौड़ी होगी रोड, अतिक्रमण हटना शुरू.. देखें वीडियो…
हल्द्वानी- नगर निगम और जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। आज शुक्रवार को सिंधी चौराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई। नगर निगम और प्रशासन की टीम के साथ ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रहा। इस दौरान नगर निगम की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण को मौके पर ही हटा दिया। वहीं अतिक्रमण का सामान भी जप्त किया गया है।
बता दें कि हल्द्वानी के 13 चौराहों का चौड़ीकरण होना है। जिसके तहत सिंधी चौराहे से चौडीकरण के प्रस्ताव के मुताबिक 10 मीटर दोनों तरफ निशान लगाए गए हैं।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि चौड़ीकरण के प्रस्ताव के मुताबिक कार्य किया जा रहा है। पहले कच्चे अतिक्रमण को हटाया गया है, और पक्के अतिक्रमण के लिए चीन्हीकरण करते हुए 3 दिन का नोटिस दिया गया है। अगर 3 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उसे नगर निगम ध्वस्त कर देगा।
यह देखिए वीडियो…
साथ ही यदि कोई बिल्डिंग चौड़ीकरण की जद में आ रही है। तो उसमें भी नोटिस देते हुए समय दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा चौड़ीकरण अभियान के लिए जिन-जिन चौराहों को चिन्हित किया गया है। वहां भी अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया जाएगा।