हल्द्वानी: कई इलाकों में भरा पानी! जन जीवन अस्त-व्यस्त.. देखिए वीडियो…


हल्द्वानी- मौसम विभाग द्वारा नैनीताल जिले में शुक्रवार के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया था। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होती दिख रही है। सुबह से ही लगातार हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है। जिसके कारण हल्द्वानी के गहराई वाले इलाकों में कई जगह जल भराव देखने को मिल रहा है।
बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। शहर के शनि बाजार, तीन पानी और कालाढूंगी रोड में जल भराव देखने को मिल रहा है। हालांकि नगर निगम की टीम पहुंचकर वॉटर लॉगिंग को दूर करने जुटी है।
यह देखिए वीडियो…1
उधर, लगातार हो रही बारिश से दोपहर तक शहर की नहर ओवरफ्लो होनी शुरू हो गई। बरसात होते ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके के लिए रवाना हो गए।
यह देखिए वीडियो…2
रकसिया नाला, कलसिया नाला, सहित दमवाढुंगा, हाइडल गेट व जल भराव वाले कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान लगातार हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह पानी ओवरफ्लो होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी अगले 24 घंटे मानसून का रेड अलर्ट है।
प्रशासन के द्वारा लगातार नदी और नहर के किनारे रह रहे लोगों को सचेत किया जा रहा है। उधर गौला, नंधौर नदी का भी जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिसे प्रशासन की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है।